अब घर बैठे लीजिये संस्कृत में बैचलर डिग्री, IGNOU ने शुरू किया कोर्स।

जो भी हिन्दू काम काज की वजह से या कॉलेज में संस्कृत की पढ़ाई न होने के कारण संस्कृत में बैचलर डिग्री नहीं ले सकते थे उनके लिए एक खुशखबरी है। वे अब घर बैठे ही दुनिया की सबसे बेस्ट ओपन युनिवर्सिटी – IGNOU से संस्कृत में बैचलर डिग्री ले सकेंगे। इससे वे सभी लोगों फायदा ले सकेंगे जो वेदों और अन्य शास्त्रों को संस्कृत में ही पढ़ना चाहते है। साथ ही आम व्यक्ति भी चाहे तो यह कोर्स आसानी से कर सकता है। इसके साथ ही संस्कृत का प्रचार-प्रसार ज्यादा होने में आसानी होगी।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने अब संस्कृत में बैचलर डिग्री शुरू की है। इसके लिए IGNOU के स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज ने ने बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) संस्कृत (BASKH) को लांच किया है। इसके एडमिशन की प्रक्रिया इस सत्र में शुरू की गई है। इच्छुक विद्यार्थी 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए एडमिशन लिंक – ignouadmission.samarth.edu.in पर जा सकते है। अब आप घर बैठे ही संस्कृत की बैचलर डिग्री हासिल कर सकते है। आप इग्नू की ऑफिसियल लिंक ignou.ac.in पर भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

[ms_get_published_post]

Newsletter Updates

Enter your email address below and subscribe to our newsletter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *