श्री केदारनाथ यात्रा पर आए दो श्रद्धालुओं को SDRF ने बचाया

श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर मुंबई से आए दो श्रद्धालुओं – रामदास पठारे व यसवंत डभारे को SDRF उत्तराखंड पुलिस के सहयोग से बचाया गया।

वे दोनों देर शाम श्री केदारनाथ जी के दर्शन करके वापस आते हुए जल्दी नीचे पहुँचने के लिये मुख्य मार्ग को छोड़कर नदी के किनारे चलने लगे व राह भटक कर नदी के किनारे फंस गए।

खबर मिलने पर SDRF उत्तराखंड पुलिस के जाँबाज़ जवानो द्वारा गहन सर्चिंग के उपरांत नदी पार फंसे दोनों यात्रियों को खोज निकाला और रोप के माध्यम से रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित किनारे लाकर पुलिस चौकी भीमबली तक पहुँचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *