Texas school shooting: भारत को ज्ञान देने से पहले अपने गिरेबान में झाँके अमेरिका

Texas school shooting: टेक्सास के एक स्कूल में हुई शूटिंग से 19 बच्चे सहित 2 व्यस्क मारे गए है। स्कूल में हुई इस मॉस शूटिंग की घटना को राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा हत्याकांड बताया जा रहा है।

दुःखद बात यह है कि इस प्रकार स्कूलों में शूटिंग्स की घटनाओं के मामले अमेरिका में लगातार बढ़ ही रहे है। बताया जा रहा है कि कोई भी आसानी से बन्दूक खरीद सकता है और ऐसी घटनाओं को अंजाम दे सकता है।

ऐसी घटनाएँ उस अमेरिका में हो रही है जहाँ पर विकास के तमाम दावे किये जाते है और वहाँ के नागरिक पूरी दुनिया को ज्ञान बाँटते रहते है।

सबसे ज्यादा ज्ञान अमेरिका के लोगों और राजनेताओं द्वारा भारत को दिया जाता है और एक मच्छर भी अगर भारत में छींक दे तो पूरा अमेरिका हाय तौबा मचाने लगता है।

इसलिए सबसे ज्यादा अगर किसी को अपने गिरेबान में झाँक कर देखने की जरुरत है तो वो अमेरिका ही है। अमेरिका को चाहिए की वो ग्लोबल पुलिस बनने के बजाय अपना देश पहले सुधारे।

राम राम

Newsletter Updates

Enter your email address below and subscribe to our newsletter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *